180 मरीज ठीक होकर लौटे घर
चंडीगढ़। हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में बुधवार को भी कोरोना के कहर से कोई राहत नहीं मिली है। सिटीब्यूटीफुल में बुधवार को भी कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ। शहर में जहां 332 नए मामले सामने आए हैं, वहीं दो लोगों की कोरोना ने जान ले ली। इसके साथ ही 180 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। जिसके चलते शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 6704 पहुंच गया है और मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होकर ७७ पर आंकड़ा पहुंच गया।
मृतकों में धनास निवासी 30 वर्षीय युवक व खुड्डा जस्सू से 76 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया।
देखें किस-किस सेक्टर से आए नए मामले और किन मरीजों को मिली छुट्टी।