चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन ने सारंगपुर, धनाश, मलौया, डड्डूमाजरा, मनीमाजरा इत्यादि के नाम तब्दील करने का निर्णय लिया है। चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से 16 दिसंबर तक लोगों के सुझाव मांगे गए हैं। सूत्रों के अनुसार, मनीमाजरा को सेक्टर-13 घोषित करने का फैसला किया है। क्यों कि अभी तक चंडीगढ़ में 13 सेक्टर नहीं है। इसी प्रकार सारंगपुर इंस्टीट्यूशन एरिया को सेक्टर-12 वेस्ट, धनास मिल्क कॉलोनी, प्रवासी कॉलोनी को सेक्टर-14 वेस्ट, मलोया डड्डूमाजरा को सेक्टर-39 वेस्ट, विकास मार्ग को सेक्टर-56 वेस्ट, जबकि औद्योगित क्षेत्र-1 को बिजनेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क-1, औद्योगिक क्षेत्र-2 को बिजनेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क-2, औद्योगिक क्षेत्र-3 को बिजनेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क-३ देने का फैसला किया हैँ। इस संबंध में प्रशासक के सलाहकर ने 16 दिसंबर तक लोगों के सुझाव मांगें हैं। जबकि अन्य सुविधाएं इन्हें गांव वाली ही मिलेगी।
