2.13 करोड़ रुपये की लागत से होगा काम, सरकार ने तैयार किया प्लान
Beautification of entry points : शहर के एंट्री प्वाइंटों के सौंदर्यीकरण होगा। यह सारा काम चंडीगढ़ की तर्ज पर होगा। इसके लिए सरकार ने सारा प्लान तैयार कर लिया है। इस पर 2.13 करोड़ की लागत आएगी। इस संबंधी फंड को मंजूरी मिल गई। वहीं, सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिदधू की तरफ से काम भी शुरू करवा दिया गया है।
Beautification of entry points : इसके पीछे कोशिश यही है कि शहर में बाहर से आने वाले लोगों का दिल जीता जा सके। वहीं, शहर को इंटरनेशनल स्तर की पहचान दिलाई जा सके। जानकारी के मुुताबिक जोन एक के ट्राई एंगल एंट्री प्वाइंट जोन के सौदर्यीकरण के लिए 26.45 लाख की लागत आएगी। सौंदर्यीकरण के लिए फेज 10 व 11, 10 व 9, 8 व 9, सेक्टर48सी शामिल है। जबकि जोन दो के एरिया में वाईपीएस चौक, फेज-तीन लाइट्स, दो व व तीन फ्रैंको लाइट होटल का काम होगा।
इस पर 26.47 लाख खर्च किए जाएंगे। जोन तीन के अधीन मैक्स् अस्पताल फेज-छह, बलौंगी, वेरका चौक, लखनौर चौक एंट्री प्वाइंट शामिल किया गया। इस पर 25.57 लाख खर्च किए जाएंगे। जो चार में फेज-एक से छह बैरियर, फेज-एक से छह लाइट्स, फेज तीन ए गुरुद्वारा साइड शामिल रहेगा । इस पर 25.27 लाख खर्च किए जाएंगे। इससे पहले शहर में कई एरिया में करोड़ों रुपये के विकास कार्य शुरू करवाए गए है।
यह सारे काम आने वाले नगर निगम चुुुनाव को ध्यान में रखकर करवाए गए हैं । इसके बहाने से कोशिश यह की जाएगी कि इलाके का बढयि़ा तरीके से विकास हो पाए। अब शहर में चिल्ड्रेन फ्रेंडली पार्क बनाए जाएंगे।