बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां: साल 2020 तो बहुत परेशानियों भरा बीता है|अब लोग यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि साल 2021 कुछ बढ़िया होगा|मगर साल 2021 के लिए जो भविष्यवाणियां सामने आई हैं वह बेहद हैरान कर देने वालीं हैं|साल 2021 के लिए जो भविष्यवाणियां (Baba Vanga Predictions 2021) की गईं हैं वह काफी चिंताजनक हैं|जानी-मानी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साल 2021 को लेकर चौकाने वालीं भविष्यवाणियों को जन्म दिया है|बाबा वेंगा के अनुसार, इस साल में प्रलयकारी घटनाएं घटेंगी|आपदाओं का कहर बरसेगा यानि इस साल संसार महाविपत्तियों से घिरेगा|
क्या-क्या भविष्यवाणियां की हैं बाबा वेंगा ने…..
भविष्यवक्ता बाबा वेंगा अब इस ससार में नहीं हैं लेकिन कहा जाता है कि वह मरने से पहले वर्ष 5079 तक के लिए भविष्यवाणियां कर गईं हैं|कहते हैं कि इस साल तक ही उन्होंने भविष्यवाणियां(Baba Vanga Predictions 2021) इसलिए कीं क्योंकि उनके अनुसार यह दुनिया इस साल तक की रहेगी|इसके बाद दुनिया खत्म हो जाएगी।बाबा वेंगा ने मरने से पहले नानाप्रकार की ये भविष्यवाणियां की हैं|
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में एक भविष्यवाणी यह है कि 2021 में दुनिया ‘में भारी उथल-पुथल होगी और काफी बड़ी आपदाएं आएंगी|लोगों द्वारा एक दूसरे पर अत्याचार बढ़ेगा|
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में एक भविष्यवाणी यह है कि साल 2021 में एक ड्रैगन अपनी ताकत दिखायेगा और दुनिया पर कब्जा कर लेगा।इस दौरान विनाशकारी घटनाओं का जन्म होगा|जिसका मानवता पर काफी प्रभाव पड़ेगा|बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में ड्रैगन की बात को चीन से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि चीन दुनिया अपने प्रभाव को बढ़ने में जुटा हुआ है|
डोनाल्ड ट्रंप हो जाएंगे बहरे……
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में एक भविष्यवाणी यह है कि वर्ष 2021 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहरे हो जाएंगे।अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भयंकर बीमारी की चपेट में आएंगे|ये बीमारी ट्रंप को बहरा कर देगी और इसके अलावा वो ब्रेन बीमारी के भी शिकार हो सकते हैं|
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में एक भविष्यवाणी यह है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जानलेवा हमले से खुद का बचाव करना होगा।2021 में यूरोप बुरा आर्थिक हालात से गुजरेगा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की साजिश रची जाएगी| देश की सीमा की के भीतर ही उनकी जान का जोखिम बढ़ेगा|इसके अलावा बाबा वेंगा यह भी कह गईं हैं कि यूरोप में हालात बद से बदत्तर होंगें|
बटेंगे लोग….
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में एक भविष्यवाणी यह है कि लोगों की चेतना में बदलाव आएगा|लोग आस्था और धर्म के आधार पर बटेंगे|
कैंसर का इलाज मिलेगा…..
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में एक भविष्यवाणी यह है कि वर्ष 2021 में कैंसर का इलाज दुनिया को मिलेगा।उन्होंने कहा, ‘वह दिन आएगा जब कैंसर को लोहे की जंजीरों में बांधा जाएगा।
माना जाता है कि बाबा वेंगा ने अमेरिका पर हुए 9/11 के हमले की, 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले की, 2004 की सुनामी, जैसी कई सटीक भविष्यवाणी की हुई हैं|कहा जाता है कि बाबा वेंगा ने अपनी मौत की भी भविष्यवाणी कर रखी थी|हालांकि ऐसा भी नहीं है कि बाबा वेंगा की हर भविष्यवाणी आगे चलकर बिल्कुल सच साबित हुई हो|बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणी गलत भी साबित हो चुकी हैं|इसलिए इन भविष्यवाणियों को लेकर ज्यादा परेशां होने की जरुरत नहीं है|यह सिर्फ भविष्यवाणियां हैं|