कोरोनावायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है | भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 53 लाख के पार पहुंच गई है | इसी दौरान कोरोना वैक्सीन को खोजने का काम सरे देशों में तेजी से चल रहा है | हम आपको बताएंगे की कैसे और कहाँ तैयार हो रही है कोरोना वैक्सीन, वैक्सीन निर्माता कंपनियां कबतक लोगों तक इसे पहुंचना पाएंगे |
दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस से 3,03,87,551 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 9,49,686 है. कोरोनावायरस और वैक्सीन से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ें लाइव अपडेट्स…
रूस की कोविड-19 वैक्सीन दौड़ में आगे
हाल की गतिविधियों से पता चलता है कि रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी, ऐसी पहली वैक्सीन होगी जो आम लोगों के लिए उपलब्ध हो. हालांकि इसकी टेस्टिंग और डेवलपमेंट्स पर काम अभी भी चल रहा है. ऐसा हो सकता है कि दिसंबर के अंत तक कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाए.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कब तक उपलब्ध होगा टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने लोकसभा में कहा कि अगर कोविड-19 के टीके के क्लीनिकल परीक्षण सफल होते हैं तो एक प्रभावी टीका 2021 की पहली तिमाही के अंत तक उपलब्ध हो सकता है. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि किसी टीका निर्माता के साथ कोई पूर्व खरीद समझौता नहीं किया गया है.
रूस में जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी कोरोना की दवा
रूस ने कोरोना के इलाज के लिए R-Pharm की एंटी-वायरल दवा ‘कोरोनाविर’ (Coronavir) को मंजूरी दे दी है. अगले हफ्ते तक कोरोनाविर को देशभर की फार्मेसियों तक पहुंचाया जाएगा. केवल हल्के लक्ष्ण वाले मरीज डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर इसे खरीद सकेंगे.
कोरोना वैक्सीन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अप्रैल 2021 तक हर अमेरिकी के लिए कोरोना के टीके की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, “जैसे ही टीके को मान्यता मिलती है, सरकार इसे तुरंत अमेरिकियों को उपलब्ध करवा देगी… हर महीने करोड़ों डोज उपलब्ध होंगे और हमें उम्मीद है कि अप्रैल 2021 तक हरेक अमेरिकी के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध होगी.”