An extension centre will be constructed at Khooni Mazra at a cost of Rs 10 crore
BREAKING
डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया

खूनी माजरा में 10 करोड़ की लागत से बनेगा विस्तार केंद्र

An extension centre will be constructed at Khooni Mazra at a cost of Rs 10 crore

An extension centre will be constructed at Khooni Mazra at a cost of Rs 10 crore

An extension centre will be constructed at Khooni Mazra at a cost of Rs 10 crore- मोहाली। तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, पंजाब के निदेशक अमित तलवार की विशेष पहल से सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज खूनी माजरा में 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सेंट्रल टूल रूम एक्सटेंशन सेंटर पर चर्चा के लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अर्शजीत सिंह के संयुक्त प्रयासों से सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज खूनी माजरा, सेंट्रल टूल रूम लुधियाना के अधिकारियों और मोहाली शहर के उद्योगपतियों की एक संयुक्त बैठक हुई।

कॉलेज खूनी माजरा के सिविल इंजीनियरिंग के प्रभारी अधिकारी प्रो. गुरबख्शीश सिंह अंटाल ने बताया कि इस दौरान अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा रविंदर सिंह हुंदल और प्रिंसिपल रक्षा किरण के नेतृत्व में विस्तार केंद्र के कोर्स, पाठ्यक्रम, औद्योगिक इकाइयों के साथ समन्वय, तकनीकी जरूरतों और मोहाली क्षेत्र में उद्योग के नए क्षितिज पर सुझाव प्राप्त करने के लिए बैठक आयोजित की गई।

सेंट्रल टूल रूम लुधियाना के प्रशिक्षण प्रमुख जगदीप सिंह ने तकनीकी शिक्षा संस्थाओं और औद्योगिक इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया ताकि तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा उद्योग की जरूरत के अनुसार अपने भविष्य की योजना बना सकें।

प्रो.अमित कपूर ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और आईटी क्षेत्र के अंतर-समन्वय के साथ मेकाटोनिक्स विषय पर चर्चा की।जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अर्शजीत ने कहा कि उक्त विस्तार केंद्र के खुलने से न केवल इस क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा, बल्कि मोहाली के साथ-साथ राजपुरा और रोपड़ के लघु उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।

कंवर हरवीर सिंह ढींडसा ने औद्योगिक इकाइयों की ओर से तकनीकी शिक्षा विभाग की इस अभिनव पहल के लिए धन्यवाद किया।

बैठक के दौरान राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज खूनी माजरा के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष संजीव जिंदल और पीटीयू कैंपस के सहायक रजिस्ट्रार तरुण कनोडिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।