Aaj Ka Panchang: आज 22 दिसम्बर 2020 है और मंगलवार का दिन है जो कि महाबली बजरंगबली जी को समर्पित है|वैसे तो हनुमान जी पूजा हर दिन करने से कल्याण होता है परन्तु मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए जरा विशेष माना गया है|इस दिन हनुमान जी की पूजा विधि विधान से करने से हनुमान जी की ख़ास कृपा की प्राप्ति होती है|कहा जाता है जो भी मंगलवार को व्रत करता है और हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड का पाठ व हनुमान जी के प्रभावी मंत्रों का जाप करता है उसपर हनुमान जी तो अपनी कृपा रखते ही हैं साथ ही मंगल देवता भी आप को परेशान नहीं करते|ध्यान रहे हनुमान जी को सिन्दूर और चमेली का तेल पसंद है|इसका चढ़ावा उन्हें चढ़ाने वाले हर मुश्किलों से छुटकारा पाते हैं|इसलिए आज के दिन आप मंदिर में जाकर हनुमान जी पर सिन्दूर और चमेली के तेल चढ़ाएं और एक दीया जलाएं।
यह भी पढ़ें- Calendar 2021: देखें नए साल का कैलेंडर, जानें किस दिन क्या?
Aaj Ka Panchang- जानिए आज की तिथि और शुभ, अशुभ समय……
विक्रम संवत 2077 यानि सन 2020|आज शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है|आज उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा|बतादें कि हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को दुर्गाष्टमी व्रत किया जाता है।
आज का शुभ समय……
अभिजित मुहूर्त: दिन में 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: आज प्रात:काल 07 बजकर 10 मिनट से मध्य रात्रि 01 बजकर 38 मिनट तक।
अमृत काल: आज रात 08 बजकर 19 मिनट से रात 10 बजकर 05 मिनट तक।
रवि योग: मध्य रात्रि 01 बजकर 38 मिनट से अगले दिन प्रात:काल 07 बजकर 11 मिनट तक।
विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से दोपहर 02 बजकर 44 मिनट तक।
निशीथ काल रात 11 बजकर 53 मिनट से रात 12 बजकर 48 मिनट तक।
गोधूलि बेला शाम को 5 बजकर 19 मिनट से 5 बजकर 43 मिनट तक।
ब्रह्म मुहूर्त अगले दिन सुबह 5 बजकर 21 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक।
आज के अशुभ समय……
राहुकाल दोपहर में 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक।
गुलिक काल दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक।
यमगंड सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक।
आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा