सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ अजीब ही देखने को मिलता है|ऐसे-ऐसे हैरतअंगेज दृश्यों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिन्हें देखकर दिमाग चकरा जाए|इसी क्रम में एक और वीडियो आप देखिए जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जायेंगे|वीडियो को छत्तीसगढ़ के 2009 बैच के एक आईएएस अफसर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और लिखा है- 2020 in one video
दरसअल, वीडियो में आप देखेंगे कि एक बकरी नारियल के पेड़ पर से उतर रही है जो कि अपनेआप में बेहद अजीब है|देखें वीडियो…..
2020 in one video.🤨 pic.twitter.com/mgZFydYlXu
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) December 5, 2020