Hindi news, हिंदी न्यूज़ Latest Hindi News, ताजा ख़बरें, on Arth Parkash
जैकलिन से आज फिर हुई पूछताछ, देखें कैसे आई ईडी के रडार पर
Wednesday, 08 Dec 2021 18:00 pm
Hindi news, हिंदी न्यूज़ Latest Hindi News, ताजा ख़बरें, on Arth Parkash

Hindi news, हिंदी न्यूज़ Latest Hindi News, ताजा ख़बरें, on Arth Parkash

मुंबइ। Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस से गुरुवार को भी प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया। वहीं बीते दिन 8 दिसंबर को भी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर को लेकर जैकलिन से करीब 10 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की थी। जैकलिन सुबह 11 बजे ईडी के दफ्तर पहुंची थीं और उसके बाद उन्हें रात 9:30 बजे दफ्तर से बाहर जाते देखा गया था। जैकलिन से ईडी ने कई सवाल पूछे, चूंकि एक्ट्रेस का नाम 200 करोड़ रुपयों की मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई धोखाधड़ी के मामलों के आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसे में गुरुवार को भी जैकलिन से पूछताछ हो रही है। क्या है पूरा मामला और कैसे जैकलिन ईडी के रडार पर आई हैं, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं। 

ईडी के मुताबिक, सुकेश और जैकलिन की बातचीत जनवरी 2021 से शुरू हुई थी। सुकेश ने जैकलिन को 10 करोड़ रुपए के गिफ्ट भी दिए। इनमें ज्वेलरी, डायमंड, 36 लाख की चार पर्शियन बिल्ली और 52 लाख का घोड़ा शामिल है। सुकेश जब जेल में था, तो वह फोन पर जैकलिन से बात करता था। इसके साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक जब सुकेश जमानत पर जेल से बाहर आया, उसने चेन्नई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की। उसने जैकलिन के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट बुक की। इसके बाद दोनों चेन्नई के एक होटल में रुके। सुकेश ने प्राइवेट जेट पर 8 करोड़ रुपए खर्च किए। सुकेश ने जैकलिन के सिबलिंग को भी पैसे भेजे। ईडी ने इस मामले में जैकलिन से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की है।

ईडी ने चंद्रशेखर और उसकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक के धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में जैकलिन से पहले भी पूछताछ की थी। एजेंसी ने इस मामले में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया था और इसमें चंद्रशेखर, उसकी पत्नी और छह अन्य को नामजद किया था। बता दें कि आरोप पत्र में दावा किया गया था कि चंद्रशेखर ने जैकलिन को कई महंगे उपहार दिए थे। 

याद दिला दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर जैकलिन की सुकेश के साथ एक तस्वीर भी तेजी से वायरल हुई थी। इस तस्वीर में जैकलिन को सुकेश ने गले लगा रखा था, वहीं जैकलिन उसके गाल पर किस कर रही थीं। सुकेश ने इस मिरर फोटो को क्लिक किया था। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही जैकलिन के उस बयान की भी चर्चा तेज हो गई थी, जिस में उन्होंने सुकेश के साथ किसी भी तरह के रिश्ते से इनकार किया था।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस केस में नाम जुडऩे से जैकलिन को प्रोफेशनल फ्रंट पर भी नुकसान हुआ है। जैकलिन को सलमान खान के साथ 10 दिंसबर को 'द- बैंग टूरÓ में परफॉर्म करना है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान उन्हें रिप्लेस कर रहे हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि  सउदी अरब की राजधानी रियाद में 10 दिसंबर को होने वाले द बैंग टूर से सलमान खान, जैकलिन को रिप्लेस करने की सोच रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान, सुकेश केस में जैकलिन के नाम आने की वजह से इस फैसले को ले रहे हैं।

गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर सहित अन्य आरोपियों पर धोखधड़ी के कई मामले पूरे देश में दर्ज हैं, उन्होंने 53 फर्जी कंपनियां बनाई थीं। सुकेश सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का भी आरोप है। चूंकि सुकेश ने जैकलिन फर्नांडिस और नोरा फतेही को कई महंगे गिफ्ट दिए हैं, ऐसे में दोनों एक्ट्रेसेस में इस केस में जुड़ गई हैं। सुकेश चंद्रशेखर 2017 से जेल में था और बताया जाता है कि उसने जेल प्रशासन को भी रिश्वत देने के बाद जेल ही अपना फिरौती का धंधा चलाया था। इस मामले में 5 जेल अधिकारी भी गिरफ्तार हो चुके हैं।