रंजीत शम्मी
चंडीगढ। थाना 34 पुलिस ने 2 अक्टूबर को नाकाबंदी कर चोरी की गई हौंडा सिटी कार पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले शातिर को काबू किया था। जिसकी पहचान जीरकपुर बिग बाजार की पिछली साइड झुग्गी में रहने वाले 37 साल के अबरार खान के रूप में हुई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
रिमांड के दौरान पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से तीन गाडयि़ां और 5 मोटरसाइकिल बरामद किए। जबकि 4 दो पहिया वाहन 102 के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपी का मंगलवार को रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी शातिर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पकड़ा गया आरोपी पीछे से यूपी के बदायूं का रहने वाला है।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना 34 के प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार कि सुपर विजऩ में पुलिस ने 2 अक्टूबर शाम के समय सेक्टर 32 स्थित वाटर वर्क्स के पास नाकेबंदी की हुई थी। नाकेबंदी के दौरान चोरी की होंडा सिटी कार पर जाली नंबर लगा कर आरोपी शातिर आ रहा था। पुलिस ने जैसे ही कार चालक को रोककर कागजात चेक करने के लिए बोला तो शातिर कागजात चेक करवाने के लिए आनाकानी करने लगा।
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को अपना नाम और पता बताया की उसने यह गाड़ी सेक्टर 22 से चोरी की थी। और होंडा सिटी कार पर जाली नंबर लगाया हुआ था। शातिर ने पुलिस को बताया कि उसने और भी गाडिय़ां और दो पहिया वाहन चोरी कर रखे हैं।पुलिस ने पकड़े गए शातिर से कुल 3 गाडयि़ां और पांच मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी और चंडीगढ़ में कुल अलग-अलग 39 मामले दर्ज हैं। थाना 34 पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
15 सितंबर को पकड़ा गया था आरोपी गैंग का सदस्य।
शहर में पिछले काफी समय से गाडयि़ां चोरी हो रही थी।जिसके चलते थाना 34 पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी सुपरविजन में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने 15 सितंबर को सेक्टर 32 स्थित गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड हस्पताल के पास नाकेबंदी की। नाकेबंदी के दौरान चोरी की कार पर सवार होकर आ रहे जीरकपुर के रहने वाले 38 साल के आरोपी सलीम को रोक कर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि उसके पास चोरी की गाड़ी है।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तीन अन्य गाड़ी बरामद की गई थी। पूछताछ के दौरान आरोपी शातिर ने पुलिस को बताया था कि उसके गैंग के तीन अन्य सदस्य हैं। जो शहर में गाड़ी चोरी करते थे।
पकड़े गए आरोपी शातिर के खिलाफ 39 अलग-अलग मामले दर्ज। पकड़े गए। पकडे गए आरोपी से तीन गाडयि़ां और 5 मोटरसाइकिल किए बरामद। पकड़ा गए आरोपी को रिमांड खत्म होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा।