20 people death in MP: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से जहां कल तक मरने वालों की संख्या 12 थी वहीँ अब 20 हो गई है| इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत से प्रदेश सरकार में हड़कंप मच गया है और मुरैना प्रशासन कटघरे में आ गया है| जहरीली शराब से मौतों के मामले में मुरैना के ज़िला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। बतादें कि, इस मामले में थानेदार पहले ही निलंबित हो चुका है|
#UPDATE मध्य प्रदेश: मुरैना में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है। https://t.co/kjYXVe4WXC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2021
फ़िलहाल प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मौत ने शिवराज सरकार की टेंशन बढ़ा दी है| इस मामले पर एक्शन पर एक्शन लिए जा रहे हैं|मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को लेकर आज भोपाल में एक उच्च स्तरीय बैठक भी की है| मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से 20 व्यक्तियों की कथित रूप से मृत्यु (20 people death in MP) की घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है।
मध्य प्रदेश: मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से 20 व्यक्तियों की कथित रूप से मृत्यु की घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है। pic.twitter.com/8HtRu3hRMZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2021
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मुरैना में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत' पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। https://t.co/KHc0dim1Wb pic.twitter.com/5BeS072AW0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2021
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मुरैना की घटना बहुत दुखद थी। अगर इस तरह की घटना कहीं भी होगी तो वहां के कलेक्टर, एसपी और आबकारी अधिकारी तीनो ज़िम्मेदार माने जाएंगे|
मुरैना की घटना बहुत दुखद थी। अगर इस तरह की घटना कहीं भी होगी तो वहां के कलेक्टर, एसपी और आबकारी अधिकारी तीनो ज़िम्मेदार माने जाएंगे: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा https://t.co/KHc0dim1Wb pic.twitter.com/VGcd0TU6uf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2021
विपक्ष ने बोला हमला….
इस मामले को लेकर विपक्ष शिवराज सरकार को घेरने में लगा हुआ है| विपक्ष का कहना है कि शिवराज राज में प्रदेश में अराजकता बढ़ गई है| जिस पर रोक लगाने में यह सरकार विफल है| सरकार की नाक के नीचे जहरीली शराब कारोबार चलता रहा और सरकार सोती रही तब जागी जब लोगों की मौत हो गई|